किसानों का दिल्ली कूच: जहां रोका, वहीं बैठकर करेंगे विरोध :-
खेती से जुड़े केंद्र सरकार के तीन कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान 26-27 नवंबर को ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान के साथ राजधानी में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी ने बताया है कि 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन का योजना के मुताबिक जारी रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन संगठनों के मुताबिक, जहां भी किसानों को दिल्ली में जाने से रोका जाएगा, किसान वहीं पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। योगेंद्र यादव की पार्टी ‘स्वराज इंडिया’ के किसान संगठन ‘जय किसान आंदोलन’ के सदस्य राजीव गोदारा ने बताया कि हरियाणा पुलिस दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर रही है। हरियाणा पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है कि हरियाणा से आगे किसानों को नहीं जाने देंगे। किसान संगठनों ने तय किया है कि दिल्ली जा रहे किसानों को जहां रोक दिया जाएगा वे वहीं बैठ जाएंगे। ऐसी खबरें आ रही हैं कि हरियाणा में किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब : पहुंचेंगे दो लाख किसान
तकरीबन डेढ़ से दो लाख किसान तो अकेले पंजाब से ही दिल्ली पहुंच रहे हैं, हरियाणा, यूपी और दूसरी जगहों से भी किसान दिल्ली कूच करेंगे। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल ग्रुप के पंजाब के राज्य सचिव गुरविंदर सिंह कूमकलां का कहना है कि पंजाब के हर जिÞले से करीब 150-200 ट्रॉलियों में किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। गुरविंदर सिंह ने बताया, पंजाब के कई जिलों से तो किसान आज ही दिल्ली के लिए चल दिए हैं। अगर हरियाणा दिल्ली बोर्डर या कहीं दूसरी जगह किसानों को रोका जाएगा तो किसान वहीं पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान से आज कूच करेंगे
गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पंजाब सीमा से और अलवर में बहरोड से दिल्ली को किसान कूच करेंगे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के किसान गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे 62 पर कैंचियां तथा श्रीगंगानगर के समीप पंजाब से लगते गांव साधूवाली में इसी हाईवे पर इकट्ठा होंगे। किसानों ने पहले हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से हरियाणा होते नई दिल्ली कूच करने की रणनीति बनाई थी। अब राजस्थान के जयपुर तथा आसपास के जिलों के किसान कल गुरुवार को बहरोड़ से होते नई दिल्ली को कूच करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के अनुरोधों को किया खारिज
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन के लिए विभिन्न किसान संगठनों से मिले सभी अनुरोधों को खारिज कर दिया है। कोविड-19 महामारी के बीच किसी प्रकार का जमावड़ा करने के लिए शहर आने पर प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली चलो मार्च के तहत शहर को जोड़ने वाले पांच राजमार्गों के जरिए किसानों के 26 नवंबर को दिल्ली आने का कार्यकम है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के किसी भी जमावड़े के लिए अनुरोधों को खारिज कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने ट्वीट किया, 26 और 27 नवंबर को दिल्ली आने वाले किसान संगठनों के लिए सूचना…दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को प्रदर्शन के लिए विभिन्न किसान संगठनों से मिले अनुरोधों को खारिज कर दिया गया है और इस बारे में आयोजकों को पहले ही अवगत करा दिया गया है। कृपया पुलिस के साथ सहयोग करें और कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली में जमावड़ा ना करें । ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।