Main Slideदेशबिहारबड़ी खबर

राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, पटना के प्रमंडल कार्यालय में सभी तैयारी पूरी :-

राज्यसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सुबह 11 बजे से दोपहर के तीन बजे नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोग ने प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी और निदेशक बिहार विधान सभा पटना भूदेव राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है |

Last day of Rajya Sabha nomination BSP win can be easy in one way | राज्यसभा  नामांकन का आखरी दिन, बसपा की राह ऐसे हो सकती है आसान

चुनाव आयोग राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का जो कार्यक्रम घोषित किया है. उसके अनुसार आज से 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 4 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और उम्मीदवार 7 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे. अगर आवश्यकता हुई तो 14 दिसंबर को मतदान होगा |

आठ अक्टूबर को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनकी हार्ट सर्जरी कराई गई थी, लेकिन वह फेल हो गया था. वह साल 2019 में बिहार से राज्यसभा की सीट पर निर्विरोध चुने गए थे. जिस सीट के लिए उप चुनाव हो रहा है उसका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक का है |

Related Articles

Back to top button