LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली में डोर टू डोर सर्वे में मिले इतने लाख लोगो में कोरोना के लक्षण

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने यहां अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सर्वे शुरू किया था और इस दौरान 57.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया जिसमें 13 हजार से ज्यादा लोगों में लक्षण वाले मरीज यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए.

दिल्ली 20 से 24 नवंबर के बीच घर-घर कराए गए 5 दिवसीय कोरोना सर्वे में 57.3 लाख लोगों को शामिल किया गया जिसमें कुल 13,516 लोगों में ही लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए और 8413 के कॉन्टेक्ट्स की भी पहचान की गई.

इनमें से अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके कांटेक्ट का टेस्ट कराया गया. कुल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले यानी 6.42% अभी तक का पॉजिटिविटी रेट है.

दिल्ली के 11 जिलों में सर्वे करने के लिए 8,968 टीम लगाई गई थी और हर टीम में 3 लोग थे. यह सर्वे दिल्ली के 4,456 कंटेनमेंट जोन, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और ऐसे इलाकों में था जहां संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.

इसके बाद वेस्ट दिल्ली से 197 और साउथ-वेस्ट दिल्ली से 196 लोग संक्रमित मिले. हालांकि शाहदरा में एक भी कोरोना केस नहीं आया जबकि नॉर्थ दिल्ली में महज 5 लोग ही संक्रमित मिले.

Related Articles

Back to top button