LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश
दिल्ली पुलिस की पीसीआर पर फ़ोन कर शख्स ने दी पीएम मोदी को धमकी हुआ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नशे में धुत एक शख्स को हिरासत में लिया है. नितिन नाम के इस शख्स ने दिल्ली पुलिस की PCR को फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा.
फोन कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आई, जिसके बाद जांच की गई. ये फोन कॉल साउथ दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने के दक्षिणपुरी क्षेत्र से आई थी.
पुलिस ने जांच के बाद घर की पहचान की, फिर नितिन नाम के शख्स को हिरासत में लिया. तब नितिन नशे की स्थिति में था, पुलिस अब इस मामले में पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जब इस तरह किसी सिरफिरे ने धमकी भरा फोन किया और बाद में पुलिस ने उसपर एक्शन लिया हो.