LIVE TVMain Slideखबर 50देश

MiG 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान क्रैश

भारतीय नौसेना का एक ट्रेनर प्लेन MiG 29 (MiG-29K Trainer Aircraft) का गुरुवार शाम को समुद्र में क्रैश हो गया है. भारतीय नौसेना के मुताबिक,अरब सागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान MiG-29K विमान क्रैश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

अभी तक कि जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने एक पायलट को बचा लिया है. दूसरे पायलट की तलाश अभी जारी है. नेवी ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.MiG 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं.

इसकी लंबाई 17.32 मी (56 फीट 10 इंच) होती है. इसकी अधिकतम उड़ान वजन 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) है. इस विमान की ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) होती है.

सीमा पर चीन से तनातनी के बीच भारत ने इस साल जुलाई में रूस से 21 नए मिग-29 विमान खरीदने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे. कुल 38900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10730 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Related Articles

Back to top button