Main Slideदेश

पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर फिर से आंसू गैस के गोलों का किया इस्तेमाल, किसानों ने कहा- ‘बिहार इलेक्शन में कहां थी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज भी चल रहा है। इस समय बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा बनाई हुई है लेकिन किसान पीछे नहीं हट रहे हैं। आज सिंधु बॉर्डर पर भी पुलिस ने किसानों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसान बात के लिए तैयार ही नहीं है वह केवल दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं। पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर फिर से आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया लेकिन किसान वापस जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।

आपको पता ही होगा बीते गुरुवार को पंजाब से चले किसानों का पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस के साथ संघर्ष हुआ और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भी हालात तनावपूर्ण रहे। इसी क्रम में आज यूपी के किसान भी सड़कों पर उतरने वाले हैं। हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि ‘यूपी का किसान सड़क पर उतरेगा। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा। यूपी के किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम करेंगे।’

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आज यानि शुक्रवार सुबह सिंधु बॉर्डर पर कुछ किसानों से बात की है। इस दौरान जब पुलिस ने किसानों को वापस जाने की अपील की और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा तो किसान कहते नजर आए, ‘हम दिल्ली जाकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। बिहार इलेक्शन में कोरोना गाइडलाइन नहीं देखी गई और अब कोरोना गाइडलाइन के बारे में कहा जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button