Main Slideखबर 50देश

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर BJP विधायक को फोन करके मंत्री पद का लालच देने लगा आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने बीजेपी विधायक को फोन करके मंत्री पद का लालच दिया था और स्पीकर के चुनाव में अपसेंट करने के लिए कहा था. अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के मामले में उनके खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर ललन पासवान ने दर्ज कराई है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

उधर, लालू प्रसाद यादव को रांची के 1 केली बंगले से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शिफ्ट किया गया है. बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

जेल से फोन कर ललन पासवान को प्रलोभन देने के मामले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे बताया गया कि लालू यादव ने कई लोगों को फोन किया. वो मुझसे भी बात करना चाहते थे, लेकिन मैंने नहीं बात की. जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद के इरादे सही नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button