गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकादशी का जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए।
उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कुलपति प्रो. यूपी सिंह के आवास पर जाकर उनका हाल जाना। साथ ही गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवंला वृक्ष के नीचे प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं इससे पहले सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन के साथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर पूजा की।
दरअसल, गोरखनाथ मंदिर की परंपरा है कि एकादशी का पारन भक्त आंवले के पेड़ के नीचे बने भोजन से करते हैं। मंदिर के कर्मचारी और साधु-संत एक साथ आंवले के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं।
कल एकादशी थी, इस नाते पारन आज किया गया। भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस पंहुचे। इसके बाद एमपी शिक्षा परिषद के सदस्य रहे धर्मेंद्रनाथ वर्मा के आवास पर जाएंगे। फिर गोरखनाथ मंदिर आएंगे। शाम को गोरखनाथ चिकित्सालय से संबंधित लोगों के साथ बैठक करेंगे।