वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले ये हैं टॉप-3 बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवम्बर(गुरूवार) से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही हैं. दोनों ही यें सिमित ओवर क्रिकेट की मजबूत टीम हैं, जिसके कारण एक बेहद मजेदार सीरीज देखने को मिल सकती हैं. वनडे सीरीज के दौरान हमेशा इंडियन बल्लेबाज और कंगारू गेदबाजों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिलता आया है, इस बार कुछ इसी तरह की उम्मीद की जा रही हैं.
इस बीच आज हम एक वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले 3 इंडियन बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
3) विराट कोहली- 381 रन (2016)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन कंगारू टीम के विरुद्ध हमेशा शानदार रहा हैं. साल 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली हैं. जिस दौरान कोहली ने 5 मैचों में 76.60 की औसत और 99.21 की औसत से 381 रन बनाए थे.
कोहली ने इस सीरीज में 117 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था.
2) रोहित शर्मा- 441 रन (2016)
रोहित शर्मा ने सिमित ओवर क्रिकेट में हमेशा के विरुद्ध अद्भुत बल्लेबाजी की हैं. 2016 में पांच वनडे मैचों की सीरीज में रोहित ने यादगार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा था. रोहित ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंडियन हैं.
रोहित ने सीरीज में 110.25 की औसत और 101.61 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनायें थे. हिटमैन ने इस सीरीज में नाबाद 171 रनों की पारी सहित 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था.
1) रोहित शर्मा- 491 रन (2013)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में 7 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में रोहित ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किसी भी इंडियन द्वारा सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
रोहित ने सीरीज के 6 मैचों में 122.75 की औसत और 108.62 की स्ट्राइक रेट से 491 रन शामिल हैं. इस सीरीज में रोहित ने दोहरे शतक सहित 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था