Main Slideदेशबड़ी खबर

गुवाहाटी में भारत में बांग्लादेश से गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने वाले 14 विदेशी गिरफ्तार :-

भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले 14 विदेशियों को अगरतला-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है. ये विदेशी संभवत: रोहिंग्या समुदाय के हैं जो बांग्लादेश से आए हैं. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे की सुरक्षा हैल्पलाइन 182 प्रभावी साबित हुई और उसी के चलते इन लोगों की गिरफ्तारी हो सकी |

भारत में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करते पकड़े गए 14 विदेशी | - Sanmarg Live

प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर को रेलवे सुरक्षा बल के अलिपुरदुआर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में हैल्पलाइन पर एक यात्री ने फोन कर कुछ अन्य यात्रियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की थी, जिसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने घटना की जानकारी रेलगाड़ी के अगले स्टॉप न्यू जलपाईगुड़ी के अधिकारियों को दी. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे सभी फर्जी नामों पर यात्रा कर रहे थे | प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित शरणार्थी शिविर से भागकर आए और भारत में प्रवेश कर गए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |

Related Articles

Back to top button