Main Slideखेलदेशबड़ी खबरविदेश

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला :-

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने इस मैच में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया है. वहीं तेज गेंजबाज नवदीप सैनी भी इस मुकाबले का हिस्सा होंगे |

IND VS AUS :ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया -

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी |
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवैल, एडम जंपा, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड |

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए भारत को बेहद मशक्कत करनी होगी |
8 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी टीम इंडिया
विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब आस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आयेगी |

इस सीरीज से ही स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी होगा चूंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उपलब्ध सीटों के 50 प्रतिशत तक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है. बोर्ड के अनुसार टिकट बेचे जा चुके हैं |

Related Articles

Back to top button