लखीमपुर में स्कूटी पर सवार होकर निकला किशोर, प्राइवेट बस ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने फूंकी बस, इलाके में पुलिस बल तैनात
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बरातियों को ले जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने शुक्रवार सुबह स्कूटी सवार एक किशोर को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। गनीमत यह रही कि लोगों ने आग लगाने से पहले बस से बरातियों को बाहर निकाल दिया था, वहीं बस का ड्राइवर अपनी जान बचा कर मौके से भाग गया।
स्कूटी पर सवार होकर निकला किशोर, बस ने रौंदा
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की गढ़ी रोड का है। यहां स्थित मुहल्ला गोकुलपुरी का निवासी धीरू (14) पुत्र विक्की सक्सेना ब्रज भवन के पास वाली गली से स्कूटी पर सवार होकर निकला। वह जैसे ही मुख्य गढ़ी रोड पर पहुंचा, तभी मेला मैदान चौराहे की ओर से आ रही बस (UP 32 MN 5432) बरातियों को लेकर आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने धीरू को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस ने उसे कुचल दिया। हादसे में धीरू की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया। गुस्साई भीड़ ने बरातियों को बस से उतारकर उसमें आग लगा दी। इससे बस धूं-धूं कर जलने लगी। हादसे की खबर मिलते ही तत्काल मौके पर सदर कोतवाली की पुलिस फोर्स और सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास शुरू किया, पर वह लोग डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। साथ ही गढ़ी रोड से बसों के संचालन पर रोक लगाए जाने की भी मांग की। इस बीच फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत करके बस में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पूरी बस जल चुकी थी। इधर कुछ समय बाद ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। मुहल्ले के लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गढ़ी रोड से बसों का संचालन बंद किए जाने की मांग की है।