LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लड़की ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दबंग द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर लड़की ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.

लड़की को गंभीर रूप से जली अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था. लखनऊ में आज उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई. इस मामले में मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

अमेठी के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के गांव जियापुर में 20 नवंबर को शहनूर बानो ने अपने घर में ही पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में भर्ती कराया था

जहां से डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया था. आज सुबह उपचार के दौरान शहनूर की मौत हो गई. बेटी की मौत से परिजनों में आक्रोश है. इस मामले में मृतका के भाई मुजीब अहमद ने जियापुर के ही रहने वाले चार युवकों के खिलाफ शिकायत की है.

दबंगो से परेशान होकर लड़की ने खुद को लगा ली आग (फोटो आजतक)

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि जियापुर का रहने वाला जसीम उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था. जब बहन से शादी करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी द्वारा उसे धमकी दी जाने लगी. जसीम के साथ उसके तीन दोस्त भी उसकी बहन को परेशान करते थे. इसी कारण से शहनूर ने कमरे में खुद को बंद किया और पेट्रोल डालकर आग लगा ली.

मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

Related Articles

Back to top button