Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

उत्तर कोरियाई हैकर्स ने की ब्रिटिश कोरोना वैक्सीन फार्मूला चुराने की कोशिश :-

कुछ संदिग्ध उत्तर कोरियाई हैकर्स ने हालिया सप्ताहों में ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश की है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो व्यक्तियों के मुताबिक, उत्तर कोरियाई हैकर्स ने कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क हैक करने की कोशिश की है।

इन हैकर्स ने खुद को रिक्रूटर्स बताते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन और व्हाट्सएप के जरिए एस्ट्राजेनेका से संपर्क साधने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स ने एस्ट्राजेनेका के स्टाफ को नई नौकरी देने का झांसा देते हुए एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने हैकिंग के लिए कोडिंग की थी। उन्होंने कंपनी के सभी विभागों के कर्मचारियों को यह ईमेल किया था।

North Korean Hackers Try To Steal The British Corona Vaccine Formula - उत्तर  कोरियाई हैकर्स ने की ब्रिटिश कोरोना वैक्सीन फार्मूला चुराने की कोशिश - Amar  Ujala Hindi News Live

बता दें कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रही कोरोना वायरस महामारी की ज्यादा प्रभावी वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों में से एस्ट्राजेनेका भी एक है। फिलहाल कंपनी ने इस हैकर अटैक के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन कंपनी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि इसी महीने माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तर कोरियाई हैकर्स द्वारा कोरोना वैक्सीन का ब्योरा चुराने की कोशिश करने की चेतावनी जारी की थी। दक्षिण कोरिया ने भी अपने देश की खुफिया एजेंसी द्वारा कुछ ऐसे साइबर हमले विफल किए जाने का दावा किया था।

Related Articles

Back to top button