LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ के रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में घुसा चूहे गुल हुई 130 गांव की बिजली

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में चूहा घुस गया। इससे धमाके के बाद रहीमाबाद और ससपन फीडर के 130 गांव की बत्ती गुल हो गई। काफी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे के बाद बिजली सप्लाई दोबारा चालू की जा सकी।

धमाके में न्यूटरल का तार जल गया। इस वजह से बिजली फेस टू फेस चालू हो गई। एसएसओ ने किसी तरह पावर हाउस की बत्ती बंद की। जूनियर इंजीनियर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई को चालू हो गई है। अब स्थिति सामान्य है।

रहीमाबाद उप केंद्र में फीडर में अक्सर धमाके के साथ आग लग जाती है और पूरे इलाके की बिजली ठप हो जाती है। बिजली कर्मियों का कहना है कि रिपेयरिंग कर फीडर को चालू कर दिया जाता है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि फीडर की ठीक से रिपेयरिंग ना होने की वजह से बार-बार फीडर जलने पर इलाके की आपूर्ति ठप हो जाती है। ग्रामीणों ने इस बात से काफी नाराजगी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button