Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

विदेश मंत्री का सेशेल्स दौरा संपन्न, कोविड के बाद के दौर में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर :-

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोविड-19 के बाद के दौर में भारत-सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजूबत करने के भारत के संकल्प को दोरहाया. यहां विदेश मंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान हिंद महासागर के प्रमुख देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बैठक की |

जयशंकर 27-28 नवंबर के दौरे पर सेशेल्स आए थे. वह यहां संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के बाद पहुंचे थे. उन्होंने तीन देशों की अपनी यात्रा में बहरीन का भी दौरा किया. यह यात्रा मंगलवार को शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने सेशेल्स के नव-निर्वाचित भारतीय मूल के राष्ट्रपति वैवेल रामकलावन से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी |

चीन के पिछलग्गू इमरान खान को विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब, कहा- भारत ऐसा  नहीं, आप अपना इतिहास देख रहे होंगे - uttamhindu

बैठक के दौरान, जयशंकर और रामकलावन ने लोकतंत्र और कानून के शासन के मूल्यों में साझा विश्वास के जरिए मजबूत किए गए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-सेशेल्स के बीच कोविड के बाद के दौर में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए भारत कृत-संकल्पित है |

वहीं इस दौरान जयशकंर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी संदेश भी रामकलावन तक पहुंचाया. भारत ने सेशेल्स के राष्ट्रपति को 2021 में भारत आने का न्योता दिया है |

Related Articles

Back to top button