Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने अमेरिका-इज़रायल पर साधा निशाना :-

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कट्टरपंथी इज़राइल पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के इशारे पर काम कर रहा है. ईरानी राष्ट्रपति ने एक दिन पहले मारे गए तेहरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के लिए यहूदी राज्य को दोषी ठहराया है. ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की राजधानी तेहरान के बाहर उनकी ही कार में शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी |

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के आखिरी दिनों में अमेरिका  एवं ईरान के बीच तनाव फिर से बढ़ने की आशंका - Agniban

अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रुहानी ने कहा, “एक बार फिर, वैश्विक अहंकार के दुष्ट हाथ, व्यापार के रूप में सूदखोर ज़ायोनी शासन के साथ आ चुका है, जो इस देश के एक बेटे के खून से सना हुआ है.” ईरान अमूमन अमेरिका को वैश्विक अहंकार कह कर उस पर निशाना साधता रहा है |

ईरान के रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था कि शुक्रवार को तेहरान के बाहर हुए एक हमले में परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह अपने अंगरक्षकों के साथ बंदूकधारियों से मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश हुई लेकिन वो शहादत को प्राप्त हो गए | इस बीच रूहानी ने कसम खाई कि उनकी मौत “ईरान की वैज्ञानिक प्रगति को बाधित नहीं करेगी” और कहा कि हत्या तेहरान के दुश्मनों की “कमजोरी और अक्षमता” के कारण हुई थी ताकि उसका विकास बाधित हो सके. उन्होंने ‘वैज्ञानिक समुदाय और ईरान के क्रांतिकारी लोगों के प्रति संवेदना’ व्यक्त की है |

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को कहा था कि वैज्ञानिक की हत्या में “इजरायली भूमिका के गंभीर संकेत” मिले हैं. जरीफ ने ट्विटर पर लिखा था, “आतंकवादियों ने आज एक प्रख्यात ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी.” “यह अपराधियों की कायरता और हताशा दर्शाती है- इसमें इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत मिलते हैं |

Related Articles

Back to top button