मनोरंजन

दिसंबर में रिलीज होंगीं धमाल मचाने वाली ये पांच जबरदस्त वेब सीरीज

कोरोना संकट में वेब सीरीज की मांग बहुत बढ़ गई है। फैंस घर बैठे इनका लुत्फ़ उठा रहे हैं। ऐसे में हर माह 4 से 5 वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। वहीं दिसंबर में भी पांच ऐसी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनकी प्रतीक्षा लोगों को बहुत दिनों से थी। तो चलिए, आज हम आपको उन वेब सीरीज के नाम बता देते हैं, जो दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

हम तुम और देम:
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी जगह बना चुकीं श्वेता तिवारी अब वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं। श्वेता तिवारी की वेब सीरीज हम तुम और देम आगामी माह जी-5 पर 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 हम तुम और देमछोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकीं श्वेता तिवारी अब वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं. श्वेता तिवारी की वेब सरीजी हम तुम और देम अगले महीने जी-5 पर 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

इनसाइड एज 2:
क्रिकेट पर बेस्ड वेब सीरीज इनसाइड एज वर्ष 2017 में आई थी तथा अब इसका दूसरा पार्ट इनसाइड एज 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 दिसंबर को रिलीज होने वाला है।

 इनसाइड एज 2क्रिकेट पर बेस्ड वेब सीरीज इनसाइड एज साल 2017 में आई थी और अब इसका दूसरा भाग इनसाइड एज 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 दिसंबर को रिलीज होने वाला है.

द चार्जशीट- इनोसेंट या गिल्टी:
अरुणोदय सिंह, शिव पंडित तथा सिकंदर खेर स्टारर वेब सीरीज द चार्जशीट- इनोसेंट या गिल्टी जी-5 पर 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 द चार्जशीट- इनोसेंट या गिल्टीअरुणोदय सिंह, शिव पंडित और सिकंदर खेर स्टारर वेब सीरीज द चार्जशीट- इनोसेंट या गिल्टी जी-5 पर 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

लाइन ऑफ डिसेंट:
अभय देओल की वेब सीरीज लाइन ऑफ डिसेंट जी-5 पर 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 लाइन ऑफ डिसेंटअभय देओल की वेब सीरीज लाइन ऑफ डिसेंट जी-5 पर 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

रंगबाज फिर से:
रंगबाज का सेकंड सीजन मतलब रंगबाज दोबारा से जी-5 पर 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फर्स्ट सीजन में जहां यूपी के माफिया की स्टोरी दिखाई गई थी, तो वहीं सेकंड सीजन में राजस्थान के गैंगस्टर की स्टोरी देखने को मिलेगी।

 रंगबाज फिर सेरंगबाज का दूसरा सीजन यानी रंगबाज फिर से जी-5 पर 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. पहले सीजन में जहां उत्तर प्रदेश के माफिया की कहानी दिखाई गई थी, तो वहीं दूसरे सीजन में राजस्थान के गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी.

Related Articles

Back to top button