Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश
अफगानिस्तान: आतंकी हमले में 34 की मौत :-
अफगानिस्तान में तालिबान के साथ शांति वार्ता के बावजूद आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को 2 अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं। पहला हमला अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किया गया। जबकि, दूसरे हमले में प्रांतीय परिषद के प्रमुख को मारने की कोशिश की गई।
सैन्य बेस को बनाया निशाना
पूर्वी गजनी प्रांत में अफसरों ने बताया, हमलावार विस्फोटकों से भरी सैन्य गाड़ी को सैन्य कमांडो अड्डे पर ले गया और उसमें विस्फोट कर दिया। इसमें 31 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य जख्मी हो गए। गजनी अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में सभी सैन्यकर्मी हैं।