नवंबर में चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार और सुधरी:-
चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार नवंबर में और तेज हुई है। इससे पता चलता है कि चीन कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से तेजी से उबर रहा है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिससें वहां कारोबारी गतिविधियों पर नए सिरे से अंकुश लगाए जा रहे हैं। सरकारी सांख्यिकी एजेंसी तथा एक उद्योग समूह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में मासिक खरीद प्रबंधक सूचकांक नवंबर में बढ़कर 52.1 पर पहुंच गया है। 50 से ऊपर का आंकड़ा गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है। अक्टूबर में यह सूचकांक 51.4 पर था। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में घोषणा की थी कि अब महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है। इसके बाद से चीन में कारोबारी गतिविधियां लगातार सामान्य हो रही हैं। चीन में कारखाने, स्टोर और कार्यालय खुल चुके हैं। हालांकि, दूसरे देशों से लोगों के आने पर अंकुश कायम हैं। चीन में खुदरा खर्च, वाहन बिक्री, कारखाना उत्पादन और अन्य गतिविधियां महामारी से पूर्व के स्तर पर पहुंच गई हैं।