ट्रोलर को कपिल शर्मा ने दिया मुहतोड़ जवाब, 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान न बांटे :-
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दुनिया भर मे आंदोलन कर रहे है जिसका सबसे बड़ा प्रदर्शन दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा है । किसानों को देशभर से लोगों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में अब कपिल शर्मा ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, जिसके बाद ट्रोलर ने उनका मजाक बनाया जिसका उन्होंने मुह तोड़ जवाब दिया ।
कपिल शर्मा का ट्वीट
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इसपर ट्वीट करते हुए कहा, ‘किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए. कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता की बातचीत से उसका हल न निकले. हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं. यह हमारे अन्नदाता हैं | कपिल ने इस पर ट्रोलर को मुह बंद करने वाला जवाब दिया, ‘भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें. देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें.. 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान न बांटे. धन्यवाद.’ कपिल शर्मा के इस जवाब से उनके फैन्स खुश हैं. वे एक्टर के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं