LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मौसम विज्ञान विभाग : नवंबर का महीने में दिल्ली ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

दिल्‍ली में नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा. औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पीछे ला नीना, पश्चिमी समुद्र में आए तूफान, सितंबर में हुई कम बारिश, बादलों का ना होना समेत कुछ अहम वजह रहीं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आम तौर पर नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाता है. 1949 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्‍ली में अक्टूबर का महीना 58 साल में सबसे सर्द रहा. इस साल अक्टूबर का औसत तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 1962 के बाद से सबसे कम था. उस साल अक्टूबर का औसत तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 1938 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, 1931 में नौ डिग्री सेल्सियस और 1930 में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले साल नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 13.4 डिग्री सेल्सियस, 2017 तथा 2016 में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Weather November is the coldest of 21 years in Delhi with 10 2 degree  Celcius - मौसम: दिल्ली में ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले 71 साल में सबसे  सर्द महीना रहा नवंबर

दिल्ली में इस साल नवंबर में चार शीतलहर आईं. ये शीतलहर 3, 20, 23 और 24 नवंबर को आई थीं. मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे हो और यह लगातार दो दिन तक सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए तो, आईएमडी इसे शीतलहर घोषित करता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘बहरहाल, दिल्ली जैसे छोटे इलाके में एक दिन के लिए भी मापदंड पूरा होता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार को 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस महीने में आठवां दिन था जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. श्रीवास्तव के मुताबिक 23 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो 2003 के नवंबर के बाद सबसे कम था, तब न्यूनतम पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

Related Articles

Back to top button