महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों पर वोटिंग जारी
महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद पहली बार सत्ताधारी दल और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है. विधान परिषद की तीन स्नातक और दो शिक्षक कोटे के लिए हो रहा चुनाव कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है. वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होनी है.
दरअसल, साल 2019 विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी से नाता तोड़कर अपनी वैचारिक विरोधी कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिला लिया था. उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक ऐसा कोई चुनाव नहीं हुआ जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली हो. लेकिन यह पहला चुनाव है जिसमें शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी हैं.
महाराष्ट्र के स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की इन 5 सीटों पर हो रहे चुनाव में महाविकास आघाड़ी सरकार और बीजेपी के बीच न सिर्फ कांटे का मुकाबला होगा बल्कि नया चुनावी समीकरण भी देखने को मिलेगा. पांच एमएलसी सीटों में से तीन औरंगाबाद, पुणे और नागपुर क्षेत्र की स्नातक जबकि पुणे और अमरावती शिक्षक कोटे की एमएलसी सीटें हैं. यह सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी और विपक्षी बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.
महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारा है और एक सीट पर निर्दलीय को समर्थन किया है. वहीं, महाविकास अघाड़ी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी दो और कांग्रेस दो सीटों पर और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना एक सीट पर चुनाव मैदान में है.
विधान परिषद चुनाव के स्नातक कोटे की नागपुर सीट पर कांग्रेस के अभिजीत वंजारी और बीजेपी के संदीप जोशी मैदान में हैं. औरंगाबाद इलाके में एनसीपी के सतीश चव्हाण और बीजेपी के शिरीष बोरालकर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे ही पुणे इलाके से एनसीपी के अरुण लाड और बीजेपी के संग्राम देशमुख किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं, शिक्षक कोटे के तहत अमरावती सीट पर शिवसेना के श्रीकांत देशपांडे और बीजेपी के नितिन धांडे के बीच मुकाबला है. इसके अलावा पुणे सीट पर कांग्रेस के जयंत आसगावंकर और बीजेपी समर्थित निर्दलीय जितेंद्र पवार के बीच मुख्य मुकाबला है.
महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों पर रहे चुनाव में स्नातक क्षेत्र की तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है, जिसे बरकरार रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. महाविकास आघाड़ी के तीनों दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, शिक्षक कोटे की सीटों में एक सीट पर शिवसेना का कब्जा है, जिस पर वो किस्मत आजमा रही है.
स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, उनमें नागपुर डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अनिल मधुकर सोले, अमरावती डिविजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से श्रीकांत देशपांडे, औरंगाबाद डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सतीश भानुदा सराव चव्हाण और पुणे डिवीजन स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश: चंद्रकांत पाटिल और दत्तात्रेय अच्युत राव सावंत शामिल हैं.