LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव व नियंत्रण के लिए लगातार सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री सोमवार को सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कोविड-19 की टेस्टिंग व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऐसा एप विकसित किया जाए, जिससे लोगों को अपने नजदीकी कोविड टेस्ट सेंटरों की जानकारी मिल सके। निजी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली जांच की दर को पुनर्निर्धारित करते हुए वाजिब बनाया जाए।

उन्होंने लखनऊ में रिकवरी दर को बेहतर बनाने के लिए उपचार व्यवस्था को लगतार मजबूत किए जाने के निर्देश दिए। सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगातार सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से कोविड-19 से बचाव संबंधी जानकारियां दी जाएं। लोगों को मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की जानकारी दी जाए।

बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button