गौहर खान ने लिया फैसला किया डेट का एलान बनेंगी जैद दरबार की दुल्हनिया
बिग बॉस-7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. बीते काफी दिनों से उनकी शादी को लेकर बीते काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं.
एक्ट्रेस ने खुद ऐलान किया था कि वह जल्द ही स्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी रचाने वाली हैं और अब उन्होंने अपने निकाह की डेट का भी ऐलान कर दिया है.
गौहर खान ने जैद दरबार के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वह किस तारीख को जैद दरबार संग निकाह करेंगी.
गौहर खान ने फोटो के साथ कैप्शन में अपनी शादी की डेट का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक, वह 25 दिसंबर को शादी रचाने वाली हैं.
फोटो में गौहर खान, जैद दरबार संग नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि दोनों बेहद ही सिंपल तरीके से शादी करेंगे.
कोरोना के चलते इनकी शादी में ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे. दोनों परिवार और करीबियों की मौजूदगी में निकाह करेंगे.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की जानकारी दी थी. इस फोटो में गौहर अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.बता दें, गौहर इन दिनों अपने मंगेतर जैद दरबार संग दुबई में हैं. जहां से दोनों ने कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.