Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

इंडोनेशिया : ज्वालामुखी फटा, हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला :-

 

Photos: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, हज़ारों लोग घरबार छोड़ कर भागे I  Photos Volcano Erupts In Indonesia Spews Smoke 4 Km High Thousands Evacuated

पूर्वी इंडोनेशिया में रविवार को एक ज्वालामुखी फट गया, जिसकी राख आसमान में 4,000 मीटर ऊंचाई तक उठी और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जैती ने बताया, ज्वालामुखी ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में फटा। माउंट इली लेवोटोलोक नाम के ज्वालामुखी के आसपास स्थित कम से कम 28 गांवों से करीब 2,800 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। परिवहन मंत्रालय ने बताया, ज्वालामुखी के फटने के बाद स्थानीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। बता दें कि इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

Related Articles

Back to top button