Main Slideदेशबड़ी खबर

युवाओं को रिझाने बॉडी कैमरे लगाकर हमले की रिकॉर्डिंग :-

युवाओं को रिझाने बॉडी कैमरे लगाकर हमले की रिकॉर्डिंग - Peoples Samachar |  DailyHunt

आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर में सेना के जवानों पर आतंकी हमले के दौरान बॉडी कैमरे का इस्तेमाल करते हुए रिकार्डिंग की और उसे सार्वजनिक कर दिया। ऐसा करने के पीछे का उनका मकसद नए युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित करना है तथा साथ ही वे भर्ती किए जाने वाले नए रंगरूटों में जोश भरना चाहते हैं। बता दें कि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके खुशीपोरा में 26 नवंबर को सेना पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली थी। अब इस आतंकी हमले का एक वीडियो शनिवार को वायरल किया गया है। इस हमले में सेना के 2 जवान शहीद हुए थे। वायरल एक मिनट 52 सेकंड के वीडियो को आतंकी के बॉडी कैमरे से शूट किया गया था, जिससे यह पता चलता था कि आतंकियों ने एक दम नजदीक से जवानों पर गोलियां चलाई थीं। वीडियो में एक आतंकी दूसरे आतंकी को कश्मीरी भाषा में कवर फायर देने के लिए कह रहा है।

Related Articles

Back to top button