देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आये 36 हजार से ज्यादा नए मरीज
देश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के कई राज्यों में तो कोरोना का ग्राफ पहले से काफी ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 604 नए मरीज बढ़े.
इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख 99 हजार 413 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक अब 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 89,32,647 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 28 हजार 644 एक्टिव केस हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,96,651 कोरोना जांच की गई है.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 86 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है.
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भले ही कम दिखाई दे रहा हो लेकिन यूरोप में ये तेजी से बढ़ने लगा है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 6.36 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14.74 लाख से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.