Main Slideदेशबड़ी खबर

भारत मे कुछ कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 36,604 नए मामलें दर्ज, इतने लोगो की हुई मौत :-

India Corona Update : भारत मे कुछ कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों  में Covid-19 के 36,604 नए मामलें दर्ज, इतने लोगो की हुई मौत – Ambikapur  News (अंबिकापुर ...

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 36 हजार 604 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 501 लोगों की मौत हुई है. देश में अब इस महामारी से 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की जान जा चुके है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है. इनमें से 4 लाख 28 हजार 644 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 89 लाख 32 हजार 647 लोग ठीक हुए हैं |

Related Articles

Back to top button