अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया पर किया गया स्पॉट
एक्टर रणवीर सिंह बुधवार की सुबह ताज होटल के बाहर नजर आए. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गयादीपिका पादुकोण अलीबाग में शूटिंग कर रही हैं. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को सी-ऑफ करने आए थे. इस दौरान दीपिका चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाए हुई थीं.
वहीं उन्होंने सफेद टी-शर्ट एंड जींस पहन रखी थी. दीपिका गेटवे ऑफ इंडिया से बोट पकड़कर अपने शूटिंग लोकेशन पर चली गईं. सिद्धांत चतुर्वेदी भी दीपिका के साथ थे.जबकि अपने फैशन के लिए जाने जाने वाले रणवीर सिंह पर्पल पैंट और जैकेट में नजर आए. उन्होंने पीले कलर की एक कैप भी पहन रखी थी.
एक दिन पहले भी दीपिका और रणवीर सिंह भी गेटवे ऑफ इंडिया पर देखे गए थे. रणवीर उन्हें सी-ऑफ साथ गए थे. अलीबाग से पहले दीपिका ने गोवा में फिल्म की शूटिंग की थी. दीपिका शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं. शकुन बत्रा की इस फिल्म के बारे में बात करें तो फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं रणवीर सिंह फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म को कबीर खान ने बनाया है. रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में हैं. दीपिका का भी मूवी में छोटा सा रोल है.