संक्रमण दर में कमी, दिल्ली में रात्रि कफ्र्यू की संभावना नहीं :-
राजधानी में कोरोना से बेहतर होते हालात को देखते हुए अब रात्रि कफ्र्यू लगाए जाने की संभावना नहीं है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि कई दिनों से संक्रमण दर कम हो रही है। मामलों में भी कमी आ रही है। इसलिए सरकार फिलहाल कोई नई पाबंदी नहीं लगाएगी। हाईकोर्ट के पूछने पर दिल्ली सरकार ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए कुछ नई पाबंदियों पर विचार किया जा रहा है। अदालत जानना चाहती थी कि क्या सरकार के पास रात या वीकेंड पर कफ्र्यू लगाने की कोई योजना है।
इस पर दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया था कि किसी तरह के कफ्र्यू पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस पर सक्रियता से बात हो रही है। अगर कोरोना के मामले बढऩा जारी रहते हैं तो दिल्ली में कुछ पाबंदियां वापस लगाई जा सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस में राज्यों को नाइट कफ्र्यू या वीकेंड पर पाबंदियां लगाने की छूट दी है लेकिन लॉकडाउन लागू करने से पहले अनुमति लेनी होगी। बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों में 4006 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, मंगलवार को 5036 लोगों डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ 86 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल पॉजिटिविटी रेट 9.05 प्रतिशत है। जबकि पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत दर्ज की गई है।