Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के बाद बेकाबू हो सकता है कोरोना :-

अमेरिका में कोरोना का कहर अब भी जारी है, हाल ही में एक दिन में दो लाख मामले सामने आए थे, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। बताते चलें कि अमेरिका में इस समय लोग थैंक्सगिविंग की छुट्टियां मना रहे हैं और छुट्टियां मनाकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण दोबारा बढऩे के डर से अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का ऐसा मानना है कि छुट्टियों में लोगों के एक साथ  होने के कारण कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो सकता है।

कोरोना: प्रदेश में 22 जिलों में संक्रमण, पॉजिटिव की संख्या 274 पर पहुंची –  चम्बल संदेश

लॉस एंजिलिस में घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश
अमेरिका में कोविड-19 की वजह से अब तक दो लाख 67 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक एक करोड़ 34 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। लॉस एंजिलिस काउंटी ने अपने एक करोड़ निवासियों को घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया है। सिलिकॉन वैली के बीचोंबीच स्थित सांता क्लारा काउंटी ने पेशेवर खेलों, माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा काउंटी से बाहर 150 मील से ज्यादा दूरी की यात्रा करने वालों को क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button