LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ स्नातक खंड सीट पर सबसे कम हुआ मतदान जाने कहा कितने वोट पड़े

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में 55.47 फीसद वोट पड़े। सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक वोटिंग में गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट पर सबसे अधिक 73.94 फीसद मतदान हुआ। सबसे कम वोट लखनऊ खंड स्नातक सीट पर 36.74 प्रतिशत पड़े।

विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा।

शुरुआती दो घंटे में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही। सुबह 10 बजे मात्र छह फीसद मतदान हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई, मतदान में भी तेजी आ गई। दोपहर 12 बजे तक 20 फीसद व दोपहर दो बजे तक 38 फीसद से अधिक मतदान हुआ। शाम चार बजे तक 52.41 प्रतिशत वोट पड़ गए थे। मतदान में सबसे अधिक सुस्ती नवाबों के शहर लखनऊ की खंड स्नातक सीट पर देखी गई। यहां पूरे प्रदेश में सबसे कम मतदान हुआ।

मैनपुरी में मतदेय स्थल से कुछ ही दूरी पर पर्ची बांटने को लेकर हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच हवाई फायरिंग हुई। इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख बिल्लू यादव ने भाजपा नेता गौरव यादव, प्रदीप यादव, सौरभ यादव व अनुज यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्रुखाबाद में भी दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा। चुनाव में कुल 199 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गई है। अब गुरुवार को इन सीटों की मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छिटपुट मामलों को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जहां से भी प्रत्याशियों की शिकायतें आईं, उसकी जांच करा रहे हैं। मतगणना गुरुवार तीन दिसंबर को होगी। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।

कहां कितने पड़े वोट

सीट का नाम- मतदान प्रतिशत

आगरा खंड स्नातक- 41.56

इलाहाबाद-झांसी स्नातक- 41.10

लखनऊ खंड स्नातक- 36.74

मेरठ खंड स्नातक- 42.86

वाराणसी खंड स्नातक- 39.33

आगरा खंड शिक्षक- 70.78

बरेली-मुरादाबाद शिक्षक- 73.48

गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक- 73.94

लखनऊ खंड शिक्षक- 58.99

मेरठ खंड शिक्षक- 62.60

वाराणसी खंड शिक्षक- 68.83।

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक राजधानी लखनऊ के अवध गर्ल्स कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे तो आने विश्वविद्यालय के दोस्त और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव राम सागर यादव से मुलाकात हो गई। पार्टी विचारधारा को दरकिनार कर मंत्री सपा नेता का हाथ पकड़कर अपने साथ टहलते रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान पर पैनी नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 11 प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी चुनाव पर नजर रखेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। साथ ही वहां की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में कुल 848 भारी वाहन, 1754 हल्के वाहन तथा 12,319 मतदान कर्मी लगाए गए ।

Related Articles

Back to top button