मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : नोएडा में बनेगी सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए होगी. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की कवायद को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है.
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को फिल्मोद्योग को ‘जबरन’ यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह खुली प्रतिस्पर्धा है और जो प्रतिभा को उभरने के लिए सही माहौल और सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश मिलेगा.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई के एक निजी होटल में फिल्म जगत से जुड़े नामी कलाकारों निर्माता और निर्देशकों के साथ बातचीत में कहा हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म सिटी आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें. उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश में सारी जरूरी चीजें हैं. विंध्य इलाके में प्रकृति का अनुपम सौंदर्य, संस्कृति और इतिहास की सम्पन्न विरासत समेटे बुन्देलखण्ड, भगवान श्री राम की अयोध्या के अलावा और भी बहुत कुछ है. इसके अलावा
योगी ने कहा हम जिस जगह फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं, वह दिल्ली से सटी है. भगवान कृष्ण की मथुरा, वृंदावन मात्र आधे घंटे और आगरा सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है. कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी बेहतरीन हैं.
मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों से उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बारे में कहा, ‘रही माहौल की बात, तो हम तो राम को मानते हैं. परंपरा के अनुसार राम-राम कहकर सज्जनों का स्वागत करते हैं. दुर्जनों के लिए एक ही शब्द है, राम नाम सत्य का. खैर, इस दौरान फिल्मी हस्तियों ने अपने सुझाव दिए और कुछ ने अपनी परियोजनाओं और फिल्म को लेकर व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है.