LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशसाहित्य

केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे बैठक एग्जाम डेट्स पर होगी चर्चा

कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एक बैठक करने वाले हैं. मंत्री वेबिनार के दौरान JEE 2021 और NEET 2021 परीक्षा तारीखों के बारे में भी बात करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट किया था कि 2021 बोर्ड परीक्षाओं को कैसे और कब आयोजित किया जाए, इस पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से विचार लेने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने और JEE Main 2021 और NEET Exam के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल शेयर करने का भी निर्देश दिया था.

पोखरियान ने मामले पर संवाददाताओं से कहा था कि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित करना चुनोती से भरा कार्य होगा उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों उनके माता-पिता से ऑनलाइन बातचीत कर इस मामले पर बातचीत कर वो कोई निर्णय लेना चाहते है. आपको बता दें, इस साल मार्च के महीने से देश भर में फैले कोरोना के कारण स्कूलों, कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरु की गई थी. कोरोना के लगातार बढ़ते तेजी से मामले चिंता का विषय बन गये थे. जिस के चलते काफी समय तक स्कूलों पर पाबंदी लगाई गई थी.

अब देश के कई राज्यों में आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल जाने लगे हैं लेकिन कोरोना का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है और इस कारण तमाम सावधानियों के साथ इन परिक्षाओं को आयोजित कराना होगा.

Related Articles

Back to top button