सोनारिका भदौरिया का जन्मदिन आज देखे बोल्ड फोटो शूट की ये तस्वीरें
छोटे पर्दे पर देवी पार्वती के रोल से फेमस हुईं सोनारिका भदौरिया का आज जन्मदिन है. 3 दिसंबर 1992 को जन्मी सोनारिका ने छोटे पर्दे पर बड़ा नाम कमाया है.सोनारिका ने साल 2011 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तुम देना साथ मेरा शो में वो सबसे पहले नजर आई थीं. शो में उनका निगेटिव रोल देखने को मिला था.
सोनारिका को छोटे पर्दे पर देवी पार्वती के रोल से पहचान मिली. देवों के देव महादेव शो की सफलता से सोनारिका भी स्टार बन गई थीं. सोनारिका पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी और इश्क में मरजावां जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
सोनारिका साउथ की फिल्में भी कर चुकी हैं. तेलुगु सिनेमा में सोनारिका ने 2015 में डेब्यू किया. उन्होंने Speedunnodu नाम की एक तेलुगु फिल्म की, जिसमें उनकी ऐक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ की. तेलुगु की Eedo Rakam Aado Rakam फिल्म सुपरहिट थी.सोनारिका को साल 2018 में टीवी की सबसे चहेती 20 हिरोइनों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.एक बार सोनारिका अपनी एक फोटो के कारण ट्रोल भी हुई थीं. उन्होंने उस तस्वीर में बिकिनी पहनी थी. लोग उन्हें इसलिए ट्रोल करने लगे क्योंकि उन्होंने पार्वती का किरदार किया था.
सोनारिका ने एक इंटरव्यू में ये साफ किया था कि वो ऐसे कपड़े फिल्मों में रोल पाने के लिए नहीं पहनतीं. ना ही वो लोगों को पार्वती के किरदार के बाद अपना बोल्ड लुक दिखाना चाहती हैं.
सोनारिका ने कहा था कि वो आज के समय की लड़की हैं और जैसे वो टीवी पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाती हैं वैसे ही उन्हें अपनी निजी जिंदगी में भी अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद हैं.
एक बार सोनारिका ने ये बताया था कि एक 23 साल के युवक ने उनका नंबर सॉफ्टवेयर की मदद से निकाल लिया था और उनको अश्लील मैसेज भेज रहा था. ये सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वो सोनारिका का कोई साइको आशिक था जो उनसे प्यार करता था. पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया था.