LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

गौतम बुद्ध नगर में आये कोरोना के 133 नए मामले

गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 23,095 हो गई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कोविड-19 के 133 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 148 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी

सुनील दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 1,121 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 21,891 मरीज ठीक हो चुके हैं. जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 5,13,049 नमूनों की जांच की गयी. अब तक 94.6 प्रतिशत मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से मरीजों की मौत का प्रतिशत 0.4 फीसदी है.

अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई गई है. पहली श्रेणी के 250 तथा द्वितीय श्रेणी के 16 कंटेनमेंट जोन हैं बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. विश्व में कोरोना वायरस के कारण भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. ऐसे में भारत को कोरोना वैक्सीन की काफी ज्यादा दरकार है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए. वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button