प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 18.32 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 5,600 नए कोरोना मरीज आये सामने

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,600 नए मरीज सामने आये और 111 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 5,027 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,32,176 तक पहुंच चुका है। अब तक कुल 16,95,208 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 88,537 मरीज सक्रिय बताये गए हैं।  राज्‍य में अब तक  कुल   47,357 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4,930 नए मरीज सामने आए थे जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,28,826 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस महामारी के कारण मंगलवार को  95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246  तक पहुंच गई थी।  इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। मंगलवार तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 बतायी गई थी। कुल 1,09,15,683 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी थी।

बीते 24 घंटों में देश के 28 राज्यों तथा केंद्र शासित राज्‍यों में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्‍या में कमी दर्ज की गई, जबकि सात राज्यों में इसमें वृद्धि हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1455 सक्रिय मामले कम हुए। वहीं दिल्ली में इनमें 1116 मामलों की कमी आई, जबकि कर्नाटक में सबसे अधिक 430 और बिहार में 209 सक्रिय मामले बढ़े। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  मंगलवार को 36,604 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब  पहुंच गई थी। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 89 लाख 23 हजार से अधिक बताई गई है, जबकि 501 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1,38,122 तक पहुंच गई । देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.28 लाख बतायी गई है।

Related Articles

Back to top button