LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार

उत्तर प्रदेश सरकार ने चलाई अपनी तबादला एक्सप्रेस जानिए किसे कहां मिली तैनाती ?

यूपी सरकार ने गुरुवार को 8 सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इनमें पप्पू गुप्ता को सचिव, नगर पालिका वित्तीय बोर्ड लखनऊ बनाया गया है, वहीं लालता शाक्य एडीएम फाइनेंस फतेहपुर होंगे. इनके अलावा महेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद तैनाती दी गई है, जबकि जयप्रकाश एडीएम फाइनेंस, इटावा पद पर भेजे गए हैं.

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अभय कुमार मिश्रा एडीएम फाइनेंस, बस्ती होंगे, रमेश चंद्र अपर आयुक्त, प्रयागराज मंडल और विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर होंगे. इनके अलावा रजनीश मिश्रा का अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड में तबादला निरस्त किया गया है.

पप्पू गुप्ता- सचिव, नगर पालिका वित्तीय बोर्ड, लखनऊ
लालता शाक्य- एडीएम फाइनेंस, फतेहपुर

महेंद्र पाल सिंह- सिटी मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद

जयप्रकाश- एडीएम फाइनेंस, इटावा

अभय कुमार मिश्रा- एडीएम फाइनेंस, बस्ती

रमेश चंद्र- अपर आयुक्त, प्रयागराज मंडल

विनय कुमार सिंह- सिटी मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर,

रजनीश मिश्रा- अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड में तबादला निरस्त

Related Articles

Back to top button