बिग बॉस 14 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी राहुल वैद्य की लेडी लव दिशा परमार :-
छोटे परदे का मशहूर विवादित रिएलिटी शो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। शो का फिनाले जल्द ही होने वाला है। जिसकी वजह से इस वक्त घर के हर सदस्य में बिग बॉस का विनर बनने की होड़ लगी हुई हैै। बिग बॉस मे सिंगर राहुल वैद्य भी बतौर प्रतियोगी नजर आ रहे है। राहुल वैद्य इस सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर के रूप में बनकर सामने आए है। राहुल वैद्य इस शो में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने बिग बॉस के घर में दिशा परमार को प्रपोज किया था। दिशा परमार को प्रपोज करने क बाद से ही राहुल वैद्य उनके जवाब का इंतजार कर रहे है। हालांकि अब तक उनका जवाब सामने नहीं आया है। अब ऐसे में कयास शुरू हो गए है कि आखिर किस कारण की वजह से दिशा परमार ने अब तक राहुल वैद्य के प्रपोजल का जवाब नहीं दिया है। इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि हो सकता है कि दिशा परमार बिग बॉस के शो में बतौर गेस्ट के तौर पर एंट्री करे और राहुल वैद्य को सरप्राइज करें।
हालांकि इन सब कयासों पर दिशा परमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमे उन्होंने खुलासा किया है कि वो बिग बॉस के घर में जाएंगी या नहीं। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार दिशा परमार ने बिग बॉस शो में एंट्री लेने से साफ मना कर दिया है। दिशा परमार ने कहा कि उनको बिग बॉस के कुछ सीजन्स के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उनको नहीं लगता है कि वो इस शो के लिए अच्छी प्रतियोगी बन पाएंगी। जब दिशा से पूछा गया कि बिग बॉस शो को ना कहने का कारण राहुल तो नहीं इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, नहीं राहुल की वजह से ऐसा नहीं है कि मैं शो में नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि वो इस शो में जाना ही नहीं चाहती है। गौरतलब है कि बिग बॉस 14 में राहुल ने दिशा को उनके जन्मदिन के मौके पर 11 नवंबर को प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि मैंने जवाब भेज दिया है। लेकिन उनका जवाब क्या है इसके बारे में किसी को नहीं पता है।