LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

किसान आंदोलन को बॉलीवुड से समर्थन ना मिलने पर गिप्पी ग्रेवाल ने साधा निशाना

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने शनिवार को बॉलीवुड की आलोचना करते हुए कहा कि वह ऐसे समय में पंजाब के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ जब राज्य को किसानों के प्रदर्शनों के बीच उनके समर्थन की सबसे ज्यादा जरूरत थी. हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को लगातार दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं.

गिप्पी ग्रेवाल के नाम से मशहूर 37 वर्षीय रूपिंदर सिंह ग्रेवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वर्षों तक पंजाब ने खुली बाहों से बॉलीवुड का स्वागत किया लेकिन इस मुद्दे पर उसकी चुप्पी तकलीफदेह है. उन्होंने ट्वीट किया प्रिय बॉलीवुड, हमेशा आपकी फिल्में पंजाब में खूब सफल रहीं और यहां हर बार आपका खुली बाहों के साथ स्वागत किया गया. लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो आप न आए और न ही आपने एक शब्द भी बोला. बहुत निराशा हुई.

गायक जसविंदर सिंह बैंस ‘जॉज़ी बी’ ने भी इस मामले में ग्रेवाल का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया जिनका जमीर जिंदा है वह समर्थन में आ रहे हैं तापसी पन्नू ने ग्रेवाल के ट्वीट पर जवाब में लिखा कि बॉलीवुड में ऐसे कलाकार हैं जो किसानों के प्रदर्शन समेत विवादित मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रहे हैं और उनकी यह आम टिप्पणी ‘हतोत्साहित’ करने वाली है.

बता दें कि तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद, हंसल मेहता, मोहम्मद जिशान अय्यूब, दिव्या दत्त और नेहा शर्मा समेत बॉलीवुड के कई सितारे किसानों के समर्थन में सामने आए हैं. वहीं, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है. वह कंगना रनौत के बयानों पर लगतार पलटवार कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button