LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना का तांडव 24 घंटे में आए 36,011 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 482 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 36,011 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 96,44,222 पहुंच गई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4,03,248 एक्टिव मामले हैं.

पिछले 24 घंटे में 41,970 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. भारत में अब तक 91,00792 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 1,40,182 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी मुहैया करवाई गई है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 94.36 फीसदी हो गया है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है.

राज्यों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा 1,847,509 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है और वहां अब तक 890,360 मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 870,675, तमिलनाडु में 787,554 और केरल में 625,767 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 589,544 पर पहुंच गई है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 66,832,931 मामले सामने आ चुके हैं. पूरी दुनिया में 46,227,853 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जबकि 1,533,741 लोगों को अपनी जान इस वायरस की वजह से गंवानी पड़ी है. अब तक सबसे ज्यादा 14,759,965 अमेरिका से आए हैं.

Related Articles

Back to top button