Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर
दिसम्बर में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, माउंट आबू में भी इतना चढ़ा तापमान :-
राजस्थान में दिसम्बर में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने को उतारू हो चुकी है. अगर बात सिर्फ पीछे 24 घंटे की ही करे तो तापमान (Temperature) में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. गर्मी का आलम यह हो चला है कि दिसम्बर में भी लोग धुप से बचते नजर आ रहे हैं |
मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान 9-9 डिग्री सेल्सियस भीलवाडा में 9.6, चूरू में 9.8, डबोक में 10.4, श्रीगंगानगर में 10.6 और चित्तौड़गढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |