Main Slideदेशबड़ी खबर
कोरोना का अटैक, आज राजस्थान में फिर गई 20 जाने :-
राजस्थान में कोरोना बेतहाशा तेजी (COVID 19 Pandemic) से अपना प्रकोप फैला रहा है. रोज के नए रिकोर्ड पिछले हर रिकॉर्ड ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं लेकिन शनिवार को जहां राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के कुल 1934 मामले सामने आए थे. वहीं शनिवार को 2076 कुल संक्रमित पाए गए है जयपुर में 501 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई |
इसी के साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID 19 Pandemic) से 20 मौत हुई है. अब तक कोरोना से प्रदेश में कुल 2409 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 501 जयपुर, 215 जोधपुर, 125 अजमेर, 123 कोटा, 114 उदयपुर , 104 अलवर, 85 नागौर, 83 डूंगरपुर नए मामले की पुस्टि हुई है |