दिल्ली: निजामुद्दीन कट के पास जल बोर्ड की फटी पाइपलाइन, NH 24 की तरफ जाने वाला रास्ता हुआ बंद
राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन कट के पास दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी पाइपलाइन फट गई है। यहां मरम्मत कार्य जारी है। जिससे रिंग रोड से एनएच 24 की तरफ जाने वाला रास्ता बंद है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अन्य वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों की आवाजाही चल रही है। एनएच 9 मेरठ एक्सप्रेस वे पर आवाजाही चालू है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक प्रगति मैदान से आने वाले लोगों को सलाह है कि वह बाएं मुडऩे के लिए पहले कट को छोड़कर दूसरे कट से जाएं। वहीं, आश्रम व बारापुला से अक्षरधाम जाने वाले निजामुद्दीन कट तक जाने के लिए ग्रेड रोड का इस्तेमाल करें।
सराय काले खां फ्लाईओवर के नीचे से दाएं मुड़कर अक्षरधाम जाने वाला रास्ता बंद है। इसकी बजाएं वाहन पहले सीधे भैरो रोड की तरफ जाकर फिर यूटर्न लेकर वापस अक्षरधाम जाने के लिए मेरठ एक्सप्रेस वे पर जा सकते हैं।