LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

Nokia 2.4 फोन की कीमत सिर्फ 10,399 रुपये जाने कितनी है बैटरी ?

HMD Global ने हाल ही में नोकिया 2.4 लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए फोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. ग्राहक Nokia 2.4 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहकों को इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Nokia 2.4 का भारत में एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 10,399 रुपये है. Nokia 2.4 दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. Nokia 2.4 को खरीदने पर ग्राहकों को 3,550 रुपये की वैल्यू का Jio डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि प्रीपेड रिचार्ज पर कैशबैक भी दिया जाएगा. ये ऑफर जियो के नए और पुराने कस्टमर्स दोनों के लिए होगा.

इस फोन में 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट मिलता है. साथ ही इसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन हैं. फोन डुअल-सिम के साथ आता है, और ये 2.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो के लिए Nokia 2.4 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia 2.4 में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए Nokia 2.4 में 4,500mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button