Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

मार्च से नवंबर का सफर महज 15 मिनट बीता: काजोल :-

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी मन की बात शेयर करने के ‎लिये इंस्टाग्राम का सहारा ‎लिया है। उन्हें लगता है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते मार्च से नवंबर केवल 15 मिनट का सफर था। उन्होंने कहा ‎कि “मार्च से नवंबर सिर्फ 15 मिनट लगे।

Kajol: March to November was just a 15 minute thing-m.khaskhabar.com

हैशटैग जस्ट 2020 थींग्स। हैशटैग इट्स दिसंबर।” बता दें कि इससे पहले काजोल ने कोविड-19 की तारीफ की थी! उन्होंने ने इस महामारी की तारीफ लोगों की दिनचर्या बदलने की लिए की है। साथ ही उन्होंने इसको पुरस्कार देने की पैरवी की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में उन्होंने कोविड-19 को पुरस्कार देने की अपील की थी। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी को ‘टीचर ऑफ द ईयर’ बताया था।

Related Articles

Back to top button