मुंबई के लालबाग इलाके में सिलेंडर फटने से 16 लोग हुए घायल, घटनास्थल पर मौजूद दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर
रविवार की सुबह मुंबई के लालबाग इलाके में एक ग्राउंड प्लस चार मंजिला भवन में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण सोलह लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के हवाले से बताया कि दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकरों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
साराभाई भवन में विस्फोट सुबह लगभग 7:23 बजे हुआ था और विस्फोट के कारण आग सुबह 7:50 बजे तक बुझ गई थी। विस्फोट के बाद, इमारत के निवासियों को लालबाग के होटल हीरामनी में स्थानांतरित कर दिया गया।
16 घायलों में से 12 को शहर के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल और चार को ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने केईएम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में भी अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलों की चीखें सुनाई देने लगी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।