Main Slideदेशबड़ी खबर

कोरोना वैक्सीन:पुणे में 17 वॉलिंटियर्स को लगी रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी..अब होगी इनकी निगरानी :-

पुणे
महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में ह्यूमन ट्रायल के तहत 17 वॉलिंटियर्स को रूस के स्पूतनिक-वी कोरोना वायरस टीका लगाया गया है। डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह टीका गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा मिलकर विकसित किया गया है। खबरों के अनुसार भारत ने रूस से इस टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदी है। यहां नोबल अस्पताल के ‘क्लीनकल रिसर्च डिपार्टमेंट’ के प्रमुख डॉ. एस के राउत ने कहा, ‘मानव परीक्षण के तहत पिछले तीन दिनों में 17 स्वस्थ वॉलिंटियर्स को स्पुतनिक टीका लगाया गया है। गुरुवार को यह प्रकिया शुरू हुई थी।’

रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के ट्रायल को लगा झटका, टीकाकरण में दुनिया की मदद  करेगा भारत | Russian vaccine Sputnik V trial shocked, India will help the  world in vaccination - Hindi Oneindia

लोगों की होगी निगरानी
उन्होंने कहा, ‘जिन्हें टीका लगाया गया है, वे सभी अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहेंगे।’ डॉक्टरों ने कहा कि वॉलिंटियर्स का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था क्योंकि वे स्वस्थ होने चाहिए थे।

Related Articles

Back to top button