Main Slideदेशबड़ी खबर
डीडीसी के चौथे चरण का मतदान शुरू. कश्मीर और जम्मू रीजन की 17-17 सीटों पर मतदान :-
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के लिए मतदान जारी है. सोमवार को चौथे चरण के लिए कुल 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सोमवार के मतदान में 17 सीटें कश्मीर रीजन और 17 ही जम्मू रीजन की हैं. जिला विकास परिषद चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे |
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इतने बड़े स्तर पर राज्य में पहला चुनाव है. कुल 280 सीटों पर मतदान होना है, जो कि कुल आठ चरणों में करवाया जा रहा है. अबतक तीन चरण की वोटिंग हो गई है, पहले चरण में करीब 51, दूसरे चरण में 49 और तीसरे चरण में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ था |